नयी दिल्ली , नवंबर 7 -- ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने कैंसर जागरूकता के लिये 'ह्यूंडई होप फॉर कैंसर' पहल के माध्यम से 11 हजार से अधिक स्क्रीनिंग कर कैंसर केयर की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने यह पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) के साथ शुरू किया है। यह जानकारी राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर शुक्रवार को संस्थान की तरफ से जानकारी दी गयी।

कैंसर केयर के क्षेत्र में आईआईटी मद्रास में भारत के पहले कम्युनिटी-बेस्ड कैंसर टिश्यू बायोबैंक 'ह्यूंडई सेंटर फॉर कैंसर जीनोमिक्स' की स्थापना इस पहल के प्रमुख कार्यों में से है। इसके साथ ही नया भारत कैंसर जीनोम एटलस (बीसीजीए) लॉन्च किया गया। यह भारत का पहला ओपन-एक्सेस कैंसर जीनोम डाटाबेस है, जिससे पर्सनलाइज्ड ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में नए शोध को गति मिलेगी।

भारत में कैंसर केयर को लेकर एचएमआईएल के एवीपी एवं वर्टिकल हेड सोशल पुनीत आनंद ने कहा कि 'ह्यूंडई होप फॉर कैंसर' यह भरोसा दिखता है कि टेक्नोलॉजी, सहानुभूति और गठजोड़ के माध्यम से कैंसर केयर के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित