कोटा , नवम्बर 01 -- राजस्थान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2026 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जनवरी सत्र के लिए सूचना जारी कर दी गयी है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। इस वर्ष यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। जेईई-मेन का पहला सत्र 21 से 30 जनवरी एवं दूसरा सत्र एक से नौ अप्रैल तक के बीच होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर तक है। सत्र-2 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू होगी।
शिक्षा विशेषज्ञ अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष सीबीटी मोड में होने वाली जेईई-मेन परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं। जेईई-मेन के इतिहास में विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान पहली बार वर्चुअल कैलकुलेटर दिया जा रहा है, जिससे परीक्षार्थी गणित के प्रश्नों में प्लस एवं माइनस, भाग, गुणा, रूट, पर्सेन्टेज जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके प्रश्नों को सुविधाजनक बना सकेंगे।
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कम्प्यूटर स्क्रीन के इंटरफेस को अपडेट करने का मौका मिलेगा। परीक्षार्थी स्क्रीन मैग्नीफायर की मदद से टैक्स्ट एवं आंकड़ों को जूम-इन करके देख सकेंगे। साथ ही परीक्षा स्क्रीन को डार्क मोड में भी आंखों की सुविधा के अनुसार परिवर्तित कर सकेंगे। परीक्षार्थी को फोंट एवं कर्सर के आकार को भी समायोजित करने का मौका दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित