जम्मू , अक्टूबर 21 -- जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस हर मोर्चे पर आतंकवादियों और अन्य अपराधियों का सामना करने को पूरी तरह से तैयार है।
श्री टूटी ने मंगलवार को यहां कहा कि पुलिस अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस अपनी सेवाएं अच्छी तरह से निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।"उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
श्री टूटी ने कहा, "आतंकवादी और अन्य अपराधी नई तकनीकों का उपयोग करते हैं लेकिन हम हमेशा उनसे दो कदम आगे रहने का प्रयास करते हैं।" उन्होंने कहा कि हम सीमित संसाधनों के साथ सर्वोत्तम संभव सेवाओं का प्रावधान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित