नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े राष्ट्रव्यापी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' को सफल बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर अथक परिश्रम करने वाले लोगों सराहना की है और इसे जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है। प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि इस तरह की सामूहिक पहल जीवन को बेहतर बनाने और स्वस्थ तथा सशक्त समाज के निर्माण की कुंजी है।
श्री मोदी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए इस अभियान से जुड़े लोगों के प्रयास की सराहना की और कहा कि यह जीवन को बेहतर बनाने के लिए जनभागीदारी का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , " सराहनीय प्रयास! उन सभी लोगों को बधाई जिन्होंने इसे हमारी नारी शक्ति के लिए इतना प्रभावशाली और लाभकारी बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया है। यह जीवन को बेहतर बनाने के लिए जनभागीदारी का एक बेहतरीन उदाहरण है।"श्री नड्डा ने अपनी पोस्ट में कहा था कि प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर को दो सप्ताह तक चलने वाले 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' का शुभारंभ किया था। यह अभियान दो अक्टूबर को संपन्न हो गया और इस दौरान लगभग 18 लाख स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 6 करोड़ 50 लाख महिलाओं की जांच की गयी। उन्होंने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि सुदृढ़ परिवारों और समृद्ध समुदायों के लिए महिलाओं के स्वास्थ्य पर बल देने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को दर्शाती है।
उन्होंने कहा , " आइए हम प्रत्येक महिला को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और एक स्वस्थ, सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करके इस गति को जारी रखें।"स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त नेतृत्व में इस पहल के तहत देश भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में लाखों स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित