भोपाल , अक्टूबर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सांसद आलोक शर्मा द्वारा तीन दिवसीय रानी कमलापति स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को गौहर महल में मेले का शुभारंभ मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, विधायक सुदेश राय, महापौर मालती राय और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे लोगों में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की भावना जागृत होगी और स्थानीय उत्पादकों को बाजार मिलेगा।

सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वदेशी विजन स्थानीय श्रमिकों, कारीगरों, किसानों और छोटे उत्पादकों को सशक्त बनाएगा। यह अभियान "लोकल फॉर वोकल" की भावना को साकार करता है। उन्होंने बताया कि मेले में ग्रामीण और स्व-सहायता समूहों की बहनों ने अपने हाथों से बनाए उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं, जिनमें मिट्टी के बर्तन, कपड़े, मूर्तियां, दीपक, सजावटी सामान और देशी व्यंजनों की विविधता देखी जा सकती है।

मेला को ग्रामीण थीम पर सजाया गया है, जहां आगंतुक धनतेरस, दीपावली और अन्नकूट पर्व की खरीदारी भी कर रहे हैं। सांसद शर्मा और मंत्री कृष्णा गौर ने स्वदेशी वस्तुएं खरीदते हुए डिजिटल पेमेंट कर डिजिटल इंडिया का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व बीडीए उपाध्यक्ष सुनील पांडेय, पार्टी पदाधिकारी, पार्षद, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित