तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 25 -- केरल के सामान्य शिक्षा एवं श्रम मंत्री वी सिवनकुट्टी ने गुरुवार को सबरीमला सोने की चोरी के मामले में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हुई मुलाकातों के बारे में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक और सांसद अदूर प्रकाश के खुलासों को 'गंभीर' बताया है।

श्री सिवनकुट्टी ने कहा कि श्री अदूर प्रकाश का बयान में यह कहना कि उन्हें पता नहीं था कि सोनिया गांधी से मुलाकात कौन आयोजित कर रहा था। इससे गंभीर संदेह पैदा होता है। उन्होंने कहा कि एआईसीसी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल का यह फर्ज है कि वह साफ और भरोसेमंद सफाई दें।

मंत्री ने बताया कि श्री अदूर प्रकाश ने अब स्वीकार किया है कि उन्नीकृष्णन पोट्टी कई मौकों पर अलग-अलग लोगों के साथ सोनिया गांधी से मिले थे।

उन्होंने सवाल उठाया कि पोट्टी कैसे ऐसी मुलाकातें कर पाये, जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी अक्सर ऐसा मौका हासिल नहीं कर पाते और कहा कि यूडीएफ संयोजक इस मूलभूत सवाल का संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे हैं।

श्री सिवनकुट्टी ने आगे पूछा कि क्या ऐसी बैठकें श्री केसी वेणुगोपाल की जानकारी के बिना हुई हो सकती हैं, जो गांधी परिवार के साथ करीबी संबंधों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से सच सामने लाने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित