, Dec. 25 -- श्री सरावगी ने कहा कि खेल केवल सीखने का माध्यम नहीं है, बल्कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क की आधारशिला है। खेल से अनुशासन और टीम की भावना भी जागृत होती है।

इस प्रतियोगिता में पटना के अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उत्साह के साथ खेल का आनंद लिया।

सांसद खेल महोत्सव में जीते हुए प्रतिभागी लडकों के फुटबॉल में शुक्ला फुटबॉल एकेडमी प्रथम स्थान एवं दूसरे स्थान में पीएफएसए की टीम रही, वहीं लड़कियों के फुटबॉल में प्रथम स्थान अखंड ज्योति टीम को मिला और शुक्ला फुटबॉल एकेडमी उपविजेता रही।

लड़कों के कबड्डी में प्रथम स्थान पाटलिपुत्र कॉम्लेक्स एवं द्वितीय स्थान देव कबड्डी एकेडमी रही वही लड़कियों के कबड्डी में प्रथम स्थान बख्तियारपुर तथा दूसरा स्थान देव कबड्डी रही।

योगा अंडर 19 गर्ल्स में कुमारी सुप्रिया को प्रथम, लिली कुमारी को द्वितीय तथा रिया सिंह को तृतीय स्थान मिला। वही लडकों में नीतीश कुमार को प्रथम, धनंजय कुमार को द्वितीय तथा गणेश कुमार को तृतीय स्थान मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित