बिलासपुर , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सड़क पर जन्मदिन मनाने की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सोमवार को राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को इस पर सख्त रोक लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
अदालत ने कहा,"अब लगता है आप लोग असफल हो गए हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं।"दरअसल स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव राजेंद्र दास द्वारा अपनी पत्नी का जन्मदिन सड़क पर मनाए जाने की घटना पर न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया।
मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि अब ऐसे मामलों में प्रत्यक्ष रूप से दोषियों को पक्षकार बनाकर अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाया जाएगा।
कोर्ट ने कहा कि शासन सिर्फ एफआईआर दर्ज कराता है, जुर्माना लगाकर छोड़ देता है जिससे लोग अदालत के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं।
मुख्य न्यायाधीश ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा,"इस प्रकार की घटनाओं में अदालत के अधिकार को चुनौती दी जा रही है। अगर वे अदालत के अधिकार को चुनौती देना चाहते हैं, तो हम दिखाएंगे कि अदालत का अधिकार कैसे स्थापित होता है।"गौरतलब है कि हाल के महीनों में सड़क पर केक काटने, पटाखे फोड़ने और स्टंट करने की कई घटनाएं वायरल हुई थीं, जिनमें अधिकारियों और नेताओं से जुड़े लोग भी शामिल पाए गए थे। अदालत ने राज्य सरकार को इस पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित