बैकुंठपुर , अक्टूबर 08 -- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे 'संगठन सृजन अभियान' के तहत यहां एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर एआईसीसी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पत्रकारों को संबोधित कर अभियान के विस्तार और उसके जरूरी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में आज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी हिस्सा लिया और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री महंत ने कहा, "सरकार जनता के मुद्दों से भाग रही है। धान खरीदी में अराजकता, नकली दवाओं का बाजार में बोलबाला और गरीबों के राशन कार्ड निरस्त करना, यह साबित करता है कि सरकार का जनता के कल्याण से कोई सरोकार नहीं है।"उन्होंने कहा, "हमारा संगठन सृजन अभियान सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि राज्य की जनता के अधिकारों की लड़ाई को मजबूत करने के लिए है। हम इस सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ मुखर रहेंगे।"इस कार्यक्रम में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, पीसीसी ऑब्जर्वर एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पीसीसी ऑब्जर्वर एवं विधायक संगीता सिन्हा, पीसीसी ऑब्जर्वर अशोकराज आहूजा, पूर्व विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
इस आयोजन को पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और आगामी चुनौतियों के लिए तैयारी की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े और संगठन को मजबूती मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित