चंडीगढ़ , अक्टूबर 22 -- चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा है कि पार्टी की ओर से चलाया जा रहा 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान तेज़ी से गति पकड़ रहा है और शहरवासियों का जबरदस्त समर्थन प्राप्त कर रहा है।

श्री लक्की ने यहां एक बयान में कहा कि यह अभियान मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने और चुनावी प्रक्रिया में हेराफेरी के खिलाफ जनता की नाराज़गी को उजागर करता है।

उन्होंने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में चंडीगढ़ कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने 5,500 नागरिकों के हस्ताक्षर उन्हें सौंपे। इस अवसर पर अध्यक्ष आसिफ चौधरी, मोहम्मद सादिक, जाहिद परवेज़ खान, मुकेश कुमार, डॉ. इरशाद हसन, मोहम्मद सुलेमान, जाफर सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि अब तक 50,000 से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किये जा चुके हैं और 1,00,000 हस्ताक्षर पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान शहर के हर सेक्टर में तेजी से फैल रहा है और जनता का उत्साह बढ़ रहा है।

अध्यक्ष एच. एस. लक्की ने कहा कि यह समर्थन जनता के गुस्से और असंतोष को दर्शाता है। कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की मर्यादा बहाल करने के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है। हर हस्ताक्षर जनता की आवाज़ और न्याय की मांग का प्रतीक है।

अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आसिफ चौधरी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर यह दर्शाते हैं कि जनता भाजपा की झूठी बातों और विभाजनकारी राजनीति से ऊब चुकी है।

कार्यक्रम का समापन कांग्रेस के संकल्प के साथ हुआ कि वह लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा और आम जनता की आवाज़ बुलंद करने के अपने संघर्ष को जारी रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित