मुंबई , दिसंबर 09 -- जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म 'वी. शांताराम' में जयश्री का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज फिल्मकार दिवंगत वी. शांताराम की बायोपिक 'वी. शांताराम' बनायी जा रही है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ,वी. शांताराम की भूमिका निभाने जा रहे है।वी. शांताराम की बायोपिक फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद अब फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की भी पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। फिल्म में तमन्ना जयश्री का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में तमन्ना का विंटेज लुक देखने को मिल रहा है।
मेकर्स ने तमन्ना का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'जयश्री- एक दौर की स्टार। लीगेसी के पीछे की ताकत। इतिहास में वापसी का एक अध्याय।'फिल्म 'वी. शांताराम' को अभिजीत शिरीष देशपांडे ने लिखा और निर्देशित किया है। इसे राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोअरिंग रिवर्स प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित