नयी दिल्ली , दिसम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां भारत मंडपम में 'वीर बाल दिवस' पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
सरकार वीर बाल दिवस के अवसर पर देशभर में सहभागितापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इनका उद्देश्य साहिबजादों के असाधारण साहस तथा सर्वोच्च बलिदान के बारे में नागरिकों को जानकारी देना, भारत के इतिहास के युवा नायकों के अदम्य साहस, त्याग और वीरता को सम्मानित एवं स्मरण करना है। इन गतिविधियों में कहानी-कथन सत्र, पाठ-उच्चारण, पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आदि शामिल होंगी। ये कार्यक्रम स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य शैक्षणिक मंचों पर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 'माईगोव और मायभारत पोर्टलों' के माध्यम से ऑनलाइन गतिविधियां भी होंगी।
श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 में हर वर्ष 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में ममनाये जाने की घोषणा की ताकि श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस का स्मरण किया जा सके, जिनका अतुलनीय बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित