समस्तीपुर , जनवरी 09 -- भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद धर्मशीला गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि विकसित भारत - गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण' (वीबी - जी राम जी) कानून ग्रामीण मजदूरों को आर्थिक रुप से सबल बनायेगा।

श्रीमती गुप्ता ने आज समस्तीपुर परिसदन मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लाया गया 'वीबी - जी राम जी' कानून गरीबों और मजदूरों को सबल बनाने के लिए एक क्रांतिकारी कदम है।

भाजपा की सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार जिस योजना को लाई थी वह तकनीकी खामियों के कारण भ्रष्टाचार एवं लूट की वजह बन गई है।

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे 'वीबी - जी राम जी' नामक ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को तैयार किया गया है। इस अधिनियम का उद्देश्य है कि बेहतर आजीविका, ग्रामीण रोजगार सृजन और तकनीकी आधारित पारदर्शिता के माध्यम से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है।

इस संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के विधान पार्षद डा. तरूण कुमार, विधायक वीरेंद्र कुमार, बिहार प्रदेश बीस सूत्री के सदस्य जगरनाथ ठाकुर और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित