बेतिया , जनवरी 06 -- पश्चिम चंपारण के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. संजय जायसवाल ने विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) ( 'वीबी जी रामजी') योजना को केंद्र सरकार की एक प्रभावी और दूरदर्शी पहल बताते हुए रविवार को कहा है कि यह योजना न केवल देश के विकास को गति दे रही है, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी सख्त रोक लगाने में अहम भूमिका निभायेगी।

डॉ. जायसवाल ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 'वीबी जी रामजी' योजना के माध्यम से शासन व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रणाली के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र की भूमिका समाप्त हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित