नई दिल्ली , दिसंबर 16 -- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) की जगह नया कानून लाने के मोदी सरकार के फैसले से आक्रोशित कांग्रेस बुधवार को इस मसले पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष के भारी विरोध के बीच मनरेगा की जगह लेने वाला 'विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025'पेश किया।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि मनरेगा की जगह नया कानून लाने के विरोध में पार्टी 17 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के स्थापना दिवस, 28 दिसंबर को कांग्रेस महात्मा गांधी के चित्र लेकर प्रत्येक मंडल और गांव में कार्यक्रम आयोजित करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित