बेमेतरा , नवम्बर 07 -- छत्तीसगढ के बेमेतरा शहर के नगर पालिका सभा कक्ष में शुक्रवार को "वन्दे मातरम" राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। पूरा माहौल देशभक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिकता से सराबोर रहा। समापन अवसर पर सभी ने एक स्वर में "वन्दे मातरम्" का सामूहिक गायन कर माँ भारती को नमन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद नीतू कोठारी, गौरव साहू, चांदनी रोशन दत्ता, पंचू साहू, सजनी यादव, लक्की साहू, रवि मुलवानी, विकास तम्बोली, राजकुमार खांडे, सिमरन ताम्रकार, शहर मण्डल अध्यक्ष युगल देवांगन, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सेवाराम साहू, नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा, परमेश्वर साहू, दीनानाथ साहू, हर्षित साहू सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

श्री साहू ने कहा, "वन्दे मातरम् केवल गीत नहीं, आत्मनिर्भर भारत की झलक है।" उन्होंने कहा कि "वन्दे मातरम" केवल आज़ादी का गीत नहीं, बल्कि वह भारत की पहचान है जो आत्मनिर्भर, सशक्त और जागरूक बनकर विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।" उन्होंने कहा कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नई चेतना और प्रेरणा का स्रोत बना था और आज भी यह हर भारतीय के हृदय में गर्व, समर्पण और मातृभूमि के प्रति प्रेम का भाव जगाता है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को संबोधित संदेश का भी सजीव प्रसारण किया गया। उन्होंने "वन्दे मातरम" की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और राष्ट्र के गौरव से उसके गहरे संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर नागरिक को माँ भारती के सम्मान और उत्थान के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि "वन्दे मातरम्" केवल शब्दों का समूह नहीं, बल्कि यह माँ भारती की आत्मा की वह पुकार है जिसने देश को स्वतंत्रता के मार्ग पर अग्रसर किया। उन्होंने कहा कि इस स्मरणोत्सव से नई पीढ़ी में देशप्रेम और त्याग की भावना प्रबल करनी होगी।

इस अवसर पर विधायक साहू एवं नगर पालिका अध्यक्ष सिन्हा ने सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज बक्शी को शाल, श्रीफल और स्मृति स्वरूप भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित