बैतूल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सोशल मीडिया पर लाइव किए गए एक हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने आज दोपहर मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात नगर में आदित्य टेकाम नामक युवक की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों द्वारा यह वारदात सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी, लेकिन आज सुबह तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

आक्रोशित परिजन का कहना है कि हत्या के 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को नहीं पकड़ा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मुलताई थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था और मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात के बाद नगर में भय और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित