मुंबई, सितंबर 27 -- महाराष्ट्र में महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुंबई बैंक के सहयोग से 'लड़की बहिन' योजना की लाभार्थियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद के लिए एक विशेष पहल की घोषणा की है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण प्राप्त कर सकती हैं। पात्रता केवल 'लड़की बहिन' योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं तक सीमित है, जिन्हें मुंबई बैंक खातों के माध्यम से 1,500 रुपये का मासिक मानदेय मिलता है।

इस सुविधा के तहत महिलाएं व्यक्तिगत रूप से ऋण ले सकती हैं या दो से दस सदस्यों का संयुक्त ऋण समूह बना सकती हैं।'लड़की बहिन' योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले मासिक मानदेय से पुनर्भुगतान की किश्तें सीधे काट ली जाएँगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित