यरुशलम , अक्टूबर 18 -- इजरायली सेना ने कहा कि गाजा में रेड क्रॉस को सौंपे गए मृत बंधक के अवशेष वाला एक और ताबूत अब इजराइल वापस आ गया है।

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोशली मीडिया एक्स पर पोस्ट में जनता से संवेदनशीलता से काम लेने और आधिकारिक पहचान की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में लोगों से ऐसी जानकारी फैलाने से बचने का आग्रह किया गया जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी हो।

गौरतलब है कि हमास ने इस सप्ताह गाजा में मौजूद 28 मृत बंधकों में से नौ के शव को वापस लौटा दिया था। इस तरह से अगर फोरेंसिक जाँच से पुष्टि हो जाती है कि यह किसी बंधक की है, तो तो यह दसवां शव होगा जो गाजा से बरामद हुआ है।

रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि उसकी टीम ने मृतकों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए हैं, और अब तेल-अवीव में अवशेषों की पहचान का काम इजरायली फोरेंसिक अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित