रायगढ़ , नवम्बर 12 -- राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को 'यूनिटी मार्च' का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन लौह पुरुष सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान, उनके दृढ़ नेतृत्व और "एक भारत - श्रेष्ठ भारत" के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रेरणादायी प्रयास है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखण्ड मुख्यालय घरघोड़ा में हुआ, जहां प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरदार पटेल और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर 12 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए तथा बारडोली सत्याग्रह, 'सरदार' उपाधि की पृष्ठभूमि, और 565 रियासतों के विलय जैसे प्रेरक प्रसंगों पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
पदयात्रा गायत्री मंदिर, जयस्तंभ चौक, होलिका दहन स्थल, कारगिल चौक, स्वामी आत्मानंद स्कूल होते हुए झांका दरहा तक पहुँची, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इसके बाद यात्रा देवगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल मार्ग से होती हुई तमनार के जरेकेला, बरभाठा, राम मंदिर चौक होते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान, तमनार में संपन्न हुई।
मार्च के दौरान जनप्रतिनिधि एवं प्रतिभागी "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्" और "लौह पुरुष अमर रहें" के नारों से वातावरण गुंजायमान करते रहे। स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर "एक भारत श्रेष्ठ भारत", "नशे की लत एक बीमारी है - इससे दूर रहना समझदारी है", और "सामूहिक शक्ति ही राष्ट्र की एकता का प्रतीक है" जैसे संदेश दिए।
इस ऐतिहासिक आयोजन में जिले के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी और माय भारत वालंटियर्स सहित अनेक सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित