अमृतसर , दिसंबर 08 -- पंजाब में आगामी ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पौने चार वर्षों में जो ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं, उनका स्पष्ट सकारात्मक असर अब इन स्थानीय चुनावों में दिख रहा है।

श्री धालीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि मार्च में शुरू किए गए 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान ने ग्रामीण पंजाब में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। लगभग छह हजार गाँवों में इस मुहिम का असर दिखा है, जिनमें से 50 प्रतिशत से ज़्यादा गाँव नशा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। एक हजार गाँव पूरी तरह नशे से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है लेकिन मान सरकार ने नशे पर काफ़ी हद तक काबू पाया है। उन्होंने बताया कि नशे पर काबू पाने और युवाओं को सही दिशा देने के लिए मान सरकार ने राज्य के गाँवों में 3100 स्टेडियम बनाने की पहल की है। हर क्षेत्र में 30 से 35 स्टेडियम बन रहे हैं, ताकि यूथ खेल की तरफ आकर्षित हो।

श्री धालीवाल ने कहा कि आप सरकार ने हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दी। अब पंजाब के 90 प्रतिशत घरों के बिल जीरो आ रहे हैं जिससे लोगों की हर महीने पांच से छह हज़ार रुपये की बचत हो रही है। यह सुविधा बिना किसी भेदभाव के सभी को प्रदान की जा रही है। उन्होने ग्रामीण विकास पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि मान सरकार द्वारा 44,000 किलोमीटर संपर्क सड़कों का निर्माण गाँवों की जीवन रेखा को पुनर्जीवित कर रहा है। नहरी पानी के मुद्दे पर धालीवाल ने कहा कि मान सरकार ने पंजाब के उन कोनों तक पानी पहुँचाया जो 25 साल से सूखे थे, जिससे भूजल स्तर में सुधार होना शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित