तरन तारन , नवंबर 05 -- श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर, यूथ अकाली दल द्वारा अपने चल रहे 'मेरी दस्तार मेरी शान' अभियान के अंतर्गत बुधवार को तरन तारन में एक विशेष 'दस्तार लंगर' (पगड़ी शिविर) आयोजित किया गया।
शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी के सदस्य सरबजीत सिंह झिंझर के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में500 से अधिक युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गर्व से दस्तारें सजायीं। पगड़ी बांधने के विशेषज्ञोंने युवाओं को सिख परंपरा के अनुसार दस्तार बांधने के तरीके सिखाये और उन्हें इसके आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी।
श्री झिंझर ने कहा कि 'मेरी दस्तार मेरी शान' केवल एक अभियान नहीं, बल्कि युवाओं में सिखी की असली भावना को जगाने का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की दूरदर्शी सोच के तहत यूथ अकाली दल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सिख धर्म, संस्कृति और मूल्यों से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की कृपा से यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और इसका संदेश पंजाब के हर जिले और गांव तक पहुंचाया जाएगा। यूथ अकाली दल सिख कौम के इतिहास, विरसे और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित