गांधीनगर , अक्टूबर 07 -- भारत के रूपांतरण की एक अनोखी कहानी 'मेरा देश पहले' का पहला शो दस अक्टूबर को गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में आयोजित होगा।

सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है। उनके पूरे जीवन की अनेक घटनाएं और अवसर देशवासियों में देश प्रेम, समर्पण और राष्ट्र प्रथम का भाव जागृत करने के लिए प्रेरणादायी बनी हैं। उनके एक अद्वितीय सफर को 'मेरा देश पहले' मेगा शो के माध्यम से जीवंत करता है।

देश के अन्य राज्यों में 'मेरा देश पहले' के सफल और प्रशंसनीय मंचन के बाद, गुजरात में पहली बार गिफ्ट सिटी परिसर में यह शो निःशुल्क प्रवेश के साथ आयोजित होने जा रहा है। शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शाम छह बजे गिफ्ट सिटी में आयोजित होने वाले इस शो को देखने के लिए केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

सुप्रसिद्ध कलाकार मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति 'मेरा देश पहले' का मंचन देखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्रियों के साथ-साथ कई सामाजिक अग्रणियों को भी आमंत्रण दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित