बीजापुर , नवंबर 06 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर की सर्व आदिवासी समाज जिला ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में मूलनिवासी समुदाय के साथ हो रहे तिरस्कार और भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है।
समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने यह ज्ञापन बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा को सौंपा।
आज कलेक्टर कार्यालय बीजापुर आए सर्व आदिवासी समाज के नेता जग्गूराम तेलामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों शहीद वीर नारायण सिंह और वीर गुंडाधुर धुरवा की मूर्तियाँ बसना और जगदलपुर में खण्डित की गईं, लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह न केवल प्रदेश के नायकों का अपमान है बल्कि पूरे मूलनिवासी समाज की आस्था पर प्रहार है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि राज्य में प्रवासी समुदाय के लोगों द्वारा बनाए गए ट्रस्टों में मूल छत्तीसगढ़िया लोगों को हाशिए पर रखा जा रहा है। जब मूलनिवासी परंपरागत अधिकारों की मांग करते हैं, तो उन्हीं पर पुलिस कार्रवाई होती है। वहीं, जब उनके देव-धामी या विभूतियों का अपमान किया जाता है, तो प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है।
श्री तेलामी ने कहा कि यह द्वेषपूर्ण एवं दोयम दर्जे का व्यवहार राज्य के मूल निवासियों के प्रति गहरा अन्याय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते ऐसे भेदभावपूर्ण रवैये में सुधार नहीं किया, तो आने वाले दिनों में पूरे राज्य में व्यापक जनआक्रोश भड़क सकता है।
सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोषी अधिकारियों एवं तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और मूलनिवासियों के सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित