नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री सम्मेलन 'भारत समुद्री सप्ताह' सोमवार से मुंबई में शुरू होगा जिसमें 11 देशों के विदेश मंत्रियों के साथ ही सैकड़ों प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई के एनईएससीओ नेस्को मैदान में आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा 27 से 31 अक्टूबर चलने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विश्व भर की अग्रणी समुद्री कम्पनियों के चयनित अंतर्राष्ट्रीय सीईओ के साथ एक उच्च स्तरीय वैश्विक सीईओ फोरम की अध्यक्षता करेंगे।
मंत्रालय के अनुसार इस वैश्विक सम्मेलन में 350 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय वक्ता उद्योग विशेषज्ञता और रणनीतिक संवाद करेंगे। इस आयोजन में 10 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की निवेश प्रतिबद्धताओं के 600 से ज़्यादा समझौता ज्ञापनों-एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएँगे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार इस कार्यक्रम में 1,00,000 से ज़्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें 85 से ज़्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने शामिल होने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें देश के कई गणमान्य लोगों के अलावा वैश्विक समुद्री उद्योग के दिग्गज, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और नीतिगत थिंक टैंक मौजूद रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित