पटना , दिसंबर 20 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष संजय सरावगी ने शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का गुब्बारा उड़ाकर उद्घाटन किया। ‎ ‎भारतीय जनता पार्टी प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित 'महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2025' में कई टीमें हिस्सा ले रही हैं।

‎ श्री सरावगी ‎ने सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट में बेहतर खेल दिखाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत एक ही टीम की होती है, लेकिन खेल को सदैव खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने जीवन में खेल की महत्ता को भी रेखांकित किया।

‎ ‎भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सरावगी ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता हमारी बेटियों की प्रतिभा, साहस और आत्मविश्वास को नई उड़ान देने का एक सशक्त मंच है।

‎ श्री सरावगी ‎ने इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में सुशासन का पाठ पढ़ाया। सार्वजनिक जीवन में जीवनपर्यंत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाईलड़ी और राजनीति में नया मार्ग गढ़ा।

‎ ‎इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक संजय गुप्ता, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित