भोपाल , जनवरी 1 -- 'बूथ चलो, गाँव चलो' अभियान के अंतर्गत भोपाल जिले में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष की सहमति से केडिया देव पंचायत में ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति का गठन किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) भोपाल द्वारा हुजूर विधानसभा के ग्राम कोडिया देवका में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति गठन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण भोपाल के अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल राज, किसान कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राम मेहर, किसान कांग्रेस शहर अध्यक्ष राघवेंद्र मीना, सहित समस्त ब्लॉक व उप-ब्लॉक अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण भोपाल के तत्वावधान में ग्राम टीला खेड़ी में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में सहभागिता की गई। किसान संवाद के दौरान किसानों की समस्याओं, कृषि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों, समर्थन मूल्य, सिंचाई, खाद-बीज एवं बिजली से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और उनके अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए हरसंभव संघर्ष एवं प्रयास का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में विनोद पाटीदार, शंकर वर्मा, महेश वर्मा, संदीप वर्मा, अर्जुन वर्मा, विनय मालवीय, अमर सिंह राजपूत, सुरेश पटेल, जगमोहन वर्मा सहित अनेक किसानों ने अपने विचार रखे।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी दो महीनों में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तरीय कांग्रेस समितियों का गठन कर संगठन को गाँव-गाँव तक सशक्त, मजबूत और सक्रिय बनाने का संकल्प दोहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित