नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- दिल्ली पुलिस के उत्तर जिला ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से 'बीट कनेक्ट' नामक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम आठ अक्टूबर को शाम चार से छह बजे तक उत्तर जिला के सभी थाना क्षेत्रों की बीट्स में करीब 150 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। इसमें 3000 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया।
पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने शनिवार को बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के बीच आपसी विश्वास व समन्वय को मजबूत करना और स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं को सीधे सुनना था।
यह कार्यक्रम जिला के सभी थानों और साइबर पुलिस स्टेशन की बीट व डिवीजन टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किया था।इस दौरान आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, आईज एंड ईयर्स स्कीम के सदस्य, स्थानीय व्यापारी व फुटपाथ विक्रेता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। लोगों को एक मुक्त मंच दिया गया, जहां वे पुलिस से जुड़ी समस्याएं, सुझाव और शिकायतें सीधे रख सकें। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना, चर्चा की और जहां संभव हुआ, वहीं मौके पर ही सुधारात्मक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जनता से मिली सामूहिक प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण कर क्षेत्रवार समस्याओं की पहचान की गई, ताकि उनके लिए लक्षित समाधान तैयार किए जा सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित