चंडीगढ़ , दिसंबर 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब की महिलाओं को जवाब देना चाहिए कि नौ महीने पहले उनकी ही सरकार द्वारा घोषित 'प्रोजेक्ट हिफाजत' बुनियादी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने में विफल क्यों रहा है।
श्री चुघ ने कहा कि सिर्फ दो दिन पहले अमृतसर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की दुखद घटना से यह स्पष्ट होता है, कि पंजाब में महिलाओं के खिलाफ अपराध बेरोकटोक जारी है। उन्होने कहा कि मान सरकार नए प्रोजेक्ट शुरू करती रहती है और नए वादे करती रहती है, फिर भी जमीनी हकीकत नहीं बदलती। उन्होंने कहा कि तथाकथित ड्रग युद्ध 'युद्ध नशियां विरुद्ध' की तरह, 'प्रोजेक्ट हिफाजत' बिना किसी स्पष्ट परिणाम के एक और प्रचार-प्रसार वाली घोषणा में बदल रहा है।
उन्होंने कहा कि पोस्टर और प्रेस कॉन्फ्रेंस असल कानून-व्यवस्था सुधारों की जगह नहीं ले सकते, जिनकी पंजाब को तुरंत ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अधूरे कामों का जश्न मनाने के बजाय, सरकार को महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का सामना करना चाहिए। पूरे राज्य में परिवार डर में जी रहे हैं, फिर भी प्रशासन घोषणाओं में व्यस्त है। उन्होंने पूछा कि सत्ता में लगभग चार साल बाद भी आप ने महिलाओं के लिए एक हजार रुपये प्रति महीने का वादा अभी तक पूरा क्यों नहीं किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित