मुंबई , अक्टूबर 31 -- ोनी सब के लोकप्रिय शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में सात साल का बड़ा लीप आयेगा।

शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' अब तक पुष्पा पटेल (करुणा पांडे) की संवेदनशील और प्रेरक कहानी के ज़रिए हर उस महिला का प्रतीक बन चुका है, जो मुश्किलों के आगे झुकती नहीं। अब शो तीन नवंबर से सात साल का बड़ा लीप ले रहा है और दर्शकों को दिखाएगा पुष्पा के जीवन का एक नया अध्याय, जिसमें होंगे नए आरंभ, बदलते रिश्ते और अप्रत्याशित मोड़।

लीप के बाद कहानी में एक बड़ा परिवर्तन दिखेगा। 42 साल की उम्र में फिर से स्कूल जाकर अपने शिक्षा के सपने को पूरा करने वाली पुष्पा अब वर्षों की मेहनत, दृढ़ निश्चय और अटूट आत्मबल के बाद एक वकील बन चुकी है। वो भी ऐसे पेशे में जहाँ पुरुषों का दबदबा है। लेकिन पुष्पा की सफलता की राह आसान नहीं है। कानून की डिग्री हासिल करने और एडवोकेसी की दुनिया में कदम रखने के बाद भी, उसे नए संघर्षों का सामना करना पड़ता है। अब उसकी लड़ाई सिर्फ अदालत में न्याय के लिए नहीं है, बल्कि उस सम्मान और स्वीकृति के लिए भी है जिसकी वह हकदार है। समाज की धारणाओं और पेशेवर चुनौतियों से जूझते हुए पुष्पा हर बाधा को साहस और आत्मविश्वास से पार करती है।यह साबित करते हुए कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी असंभव नहीं।

इस लीप के साथ उसकी पारिवारिक ज़िंदगी में भी बदलाव आता है। अब बच्चे बड़े हो चुके हैं ।अपने-अपने सपनों, संघर्षों और उलझनों से जूझते हुए। एक माँ और एक पेशेवर महिला के रूप में पुष्पा को दोनों भूमिकाओं के बीच संतुलन बनाए रखना सीखना पड़ता है, और इसी सफर में वह हर दिन कुछ नया सीखती है ।यह परिभाषित करते हुए कि 'रुकना नहीं' असल में क्या होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित