भोपाल , जनवरी 23 -- सुरीली आवाज की धनी प्रसिद्ध युवा गायिका स्वस्ति मेहुल द्वारा प्रस्तुत भजनों की भव्य भक्ति संध्या का आयोजन 30 जनवरी को किया जा रहा है। संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर यह कार्यक्रम "पीर पराई जाने रे" शीर्षक से शाम 7 बजे रविंद्र भवन में आयोजित होगा।
भक्ति संध्या में स्वस्ति मेहुल एवं उनके दल द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। "मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे" जैसे गीतों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली युवा गायिका स्वस्ति मेहुल ने भक्ति संगीत के माध्यम से अल्प समय में ही लाखों श्रोताओं को अपने से जोड़ा है। उनके लोकप्रिय गीत "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी प्रशंसा की जा चुकी है।
स्वस्ति मेहुल को बचपन से ही संगीत में गहरी रुचि रही है। उन्होंने ग्वालियर घराने की प्रसिद्ध गायिका मीरा पंडित से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की। गिटार और पियानो के साथ राम, कृष्ण और राधा पर आधारित भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर व्यापक लोकप्रियता हासिल की है। देश के अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर संगीत प्रस्तुति देकर वे अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित