पटना , नवंबर 09 -- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई 65.08 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान को राज्य की राजनीति में बदलाव के संकेत के रूप में बताया है।
श्री किशोर ने रविवार को कहा है कि यह बिहार के लोकतांत्रिक इतिहास का ऐतिहासिक क्षण है और जनता ने इस बार स्पष्ट रूप से परिवर्तन के लिए वोट किया है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि, 'यह बहुत अच्छी बात है कि बिहार की जनता ने परिवर्तन की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है। अब एक नई व्यवस्था आयेगी जो राज्य की समस्याओं को ईमानदारी से सुलझाने के लिए काम करेगी।'श्री किशोर ने कहा है कि वे लगातार जनता में यह जागरूकता फैला रहे हैं कि वोट डालने से पहले स्वयं सोचें और अपने हित में निर्णय लें। उन्होंने बिहारवासियों से अपील की कि आगामी दूसरे चरण के मतदान जो 11 नवंबर को होगा में वे और अधिक संख्या में मतदान करें ताकि परिवर्तन का संदेश और मजबूत हो सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयानों पर टिप्पणी करते हुये श्री किशोर ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री बिहार में 'कट्टा' की बात कर रहे हैं क्योंकि उनके पास राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं है।' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी जंगल राज का डर दिखाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित