नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल 'परीक्षा पे चर्चा 2026' ने इस वर्ष एक नया ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के लिए अब तक चार करोड़ से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, जो पिछले वर्ष के 3.56 करोड़ पंजीकरण के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।

श्री प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह पहल महज एक वार्षिक संवाद न रहकर अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप ले चुकी है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं के लिए तनावमुक्त वातावरण तैयार करना है।

शिक्षा मंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं से इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि परीक्षा का समय नजदीक आने पर छात्र प्रधानमंत्री के आत्मविश्वास, एकाग्रता और स्वास्थ्य पर दिए गए सुझावों से अपना तनाव कम कर सकते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ जनवरी तक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के पंजीकरण की संख्या चार करोड़ पार कर गई है, जो शिक्षा और समग्र विकास पर सार्थक संवाद के प्रति देश के बढ़ते उत्साह को दर्शाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित