श्रीनगर , दिसंबर 22 -- श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार सुबह परिचालन संबंधी कारणों से दो उड़ानें रद्द कर दी गयीं। हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर उड़ान समय-सारिणी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक और तकनीकी आधार पर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि रद्द उड़ानों के यात्रियों को नवीनतम स्थिति, वैकल्पिक व्यवस्थाओं और आगामी समय-सारिणी के लिये सीधे अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। हवाई अड्डा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिये यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लेनी चाहिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित