लखनऊ , जनवरी 1 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 'नया उत्तर प्रदेश' आज 'विकसित भारत' की विकास यात्रा में सहभागी बनकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा है कि प्रदेश में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। गरीब, किसान, युवा और मातृशक्ति सहित समाज के प्रत्येक वर्ग तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी रूप से पहुंचाया जा रहा है।

योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों का असर अब जमीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है। बुनियादी ढांचे के विकास, कानून-व्यवस्था में सुधार और रोजगार के नए अवसरों के सृजन से प्रदेश की तस्वीर तेजी से बदल रही है। मुख्यमंत्री ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि ईसवी सन् 2026 में डबल इंजन सरकार की विकासपरक नीतियों के बल पर उत्तर प्रदेश समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित