बैतूल , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके का दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की कुण्डी पंचायत में आयोजित चिखल्दाखुर्द-कुण्डी-कुसमरी तवा मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री उइके ने मंच से आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा-"धीरूभाई अंबानी के पिता हों या मजदूर के पिता, अगर उनकी उम्र 70 साल से अधिक है, तो उनका इलाज मोदी सरकार कराएगी।"अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनता को क्या दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाँच लाख रुपये का "गारंटी कार्ड" दिया है, जिसके तहत 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी। मंत्री का यह बयान सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद कई लोग हैरानी में पड़ गए।

मंच से दिए गए इस वक्तव्य का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। लोग इसे "तथ्यहीन" और "चौंकाने वाला" बताते हुए मंत्री की समझ और बयान की सटीकता पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, अब तक इस बयान पर न तो कांग्रेस और न ही भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित