धमतरी , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान खरीदी के पहले ही दिन शनिवार को भारी अव्यवस्था देखने को मिली। अधिकांश केंद्रों में सुबह से पहुंचे किसान दोपहर तक इंतजार करते रहे लेकिन न कर्मचारी मिले, न ऑपरेटर और न ही हमाल। कई केंद्रों पर खरीदी की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरदाह केंद्र में अव्यवस्था के विरोध में युवा कांग्रेस ने धरना देकर विरोध जताया। किसानों का कहना था कि गांव से धान को केंद्र तक लाने में अतिरिक्त खर्च होता है, ऐसे में खरीदी न होने से दोहरी मार पड़ रही है। सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन जमीनी हालातों ने इन दावों की पोल खोल दी।

जिले में लंबे इंतजार और विरोध के बीच आखिरकार दोपहर बाद तहसीलदार व पुलिस टीम केंद्रों पर पहुंची। पूजा-अर्चना कर खरीदी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की गई, जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली।

अब प्रशासन के पास जिलेभर में व्यवस्था सुधारने के लिए केवल दो दिन का समय है। यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो आगे किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित