मुंबई , दिसंबर 08 -- जानीमानी अभिनेत्री कृतिका कामरा का कहना है कि फिल्म 'द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली' में मुख्य भूमिका निभाना उनके लिये सौभाग्य की बात है।
द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।यह फिल्म 12 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है और पीपली लाइव जैसी फिल्म बनाने वाली मशहूर निर्देशक अनुशा रिज़वी की वापसी को दर्शाती है। फिल्म में फरीदा जलाल, श्रेया धनवंतरि, जूही बब्बर सोनी और शीबा चड्ढा जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं, जो मिलकर भावनाओं, हास्य और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी एक दिल छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत करते हैं।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं कृतिका कामरा ने फिल्म का हिस्सा बनने और एक महिला निर्देशक द्वारा लिखे गए किरदार को निभाने का अनुभव साझा किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित