मुंबई , नवंबर 21 -- बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म 'दो दीवाने सहर में' को दिल के बेहद करीब फिल्म मानते हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी रोमांटिक फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का पहला लुक रिलीज़ हो चुका है। एनिमेशन विजुअल्स में मृणाल ठाकुर के साथ नज़र आ रहे सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस लुक के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है।एनिमेशन वीडियो और पोस्टर दर्शकों को एक सपनों जैसे, काव्यात्मक संसार से मिलवाते हैं, जिसे सिद्धांत के लिए एक ताज़गी भरा बदलाव माना जा रहा है। हालांकि अपनी इंटेन्सिटी और ऑफबीट रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धांत इस फिल्म में एक नर्म, भावनात्मक रूप से परतदार किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं और उनके फैंस इसे उनका अब तक का सबसे खूबसूरत रोमांटिक अवतार बता रहे हैं।
अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक दिल छू लेने वाला नोट साझा करते हुए अपने दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाई है। उन्होंने लिखा है, "दो दीवाने सहर में' एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। सच कहूं तो इसकी शूटिंग के दौरान मैं अपनी ज़िंदगी में भी बहुत कुछ झेल रहा था। लेकिन यह सफ़र मुझे कहीं न कहीं ठीक कर गया. उम्मीद है ये आपको भी ठीक करे। "फिल्म 'दो दीवाने सहर में' को संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स की रोमांटिक ड्रामा "दो दीवाने शहर में" का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं। 'दो दीवाने सहर में' 20 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित