नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- हिंदी की लोकप्रिय फिल्म रांझणा की टीम ने अपनी नवीनतम फिल्म 'तेरे इश्क में' के साथ वापसी की है जिसमें कृति सैनन और धनुष मुख्य भूमिकाओं में हैं।

2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'तेरे इश्क में' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हुआ और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया। धनुष और कृति की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और ए.आर. रहमान के मंत्रमुग्ध संगीत से सजे इस ट्रेलर ने दुनिया भर के सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए निर्माता ने लिखा, "पेश-ए-खिदमत है... 'तेरे इश्क में'। पेश है आनंद एल राय की भव्य दुनिया का ट्रेलर जो सिनेमाघरों में 28 नवंबर, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।"इस फिल्म में कृति मुक्ति का किरदार निभा रही हैं जो उग्र, विद्रोही शंकर (धनुष) के प्यार में पड़ जाती है। लेकिन किस्मत उन्हें प्यार परवान चढ़ने से पहले ही उन्हें अलग कर देती है।

टूटे हुए दिल और हालात से निपटने में असमर्थ, शंकर बदला लेने की कसम खाता है और अपने टूटे हुए दिल के लिए 'पूरी दिल्ली' को राख में बदलने की धमकी देता है। निर्देशक आनंद एल राय ने इस परियोजना की घोषणा सबसे पहले 2013 में आई अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म रांझणा की 10वीं सालगिरह पर की थी, जिसमें धनुष भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित