मुंबई , नवंबर 25 -- बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कैमियो भूमिका करती नजर आ सकती हैं।
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। समीर विद्वंस की निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में काजोल और रानी मुखर्जी कैमियो भूमिका में नजर आएंगी। यदि सब कुछ सही रहा तो लंबे समय के बाद काजोल और रानी को एक फ्रेम में देखना काफी शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित