रांची , जनवरी 10 -- झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएसपीएस) सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखंड सरकार की एक संयुक्त पहल है, जिसके माध्यम से राज्य के लगभग 300 प्रतिभाशाली बच्चे विभिन्न खेल विधाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं।
खेल और पढ़ाई-दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की इस यात्रा में कभी-कभी प्रशिक्षु कैडेट्स को संतुलन बनाए रखने में मानसिक दबाव का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर "अर्पिता महिला मंडल" की पहल पर आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जेएसएसपीएस, खेलगांव, रांची में कैडेट्स के बीच बढ़ते परीक्षा तनाव को कम करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने तथा सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से "तनाव प्रबंधन एवं परीक्षा तैयारी: खेल-खेल में संवाद" विषय पर एक प्रेरक, संवादात्मक एवं सहभागितापूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति सिंह एवं सीसीएल के उच्च प्रबंधन ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि परीक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है, न कि जीवन की अंतिम कसौटी। उन्होंने समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन, संतुलित दिनचर्या तथा सकारात्मक सोच को सफलता का मूलमंत्र बताते हुए खेल-खेल में दिए गए उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि तनाव को किस प्रकार आत्मविकास के अवसर में बदला जा सकता है।
इस अवसर पर अर्पिता महिला मंडल की उपाध्यक्ष रीता मिश्रा, श्रीमती रीता तिवारी सहित महिला मंडल के अन्य सदस्यों की सक्रिय एवं सराहनीय सहभागिता रही। कार्यक्रम में जेएसएसपीएस, खेलगांव, रांची के सीईओ श्री नवीन कुमार झा तथा एलएमसी के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने अनुभव, आशंकाएँ और चुनौतियाँ खुलकर साझा कीं। संवादात्मक एवं सकारात्मक वातावरण के कारण कैडेट्स अपफिजियोथेरेपीको सहजता से व्यक्त कर सके, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी, प्रेरणादायक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।
ज्ञात हो कि जेएसएसपीएस में बच्चों को हॉकी, फुटबॉल, एमहत्पूर्ण तैराकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी जैसे 11 खेलों की आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। जेएसएसपीएस, सीसीएल और झारखंड सरकार की संयुक्त पहल है। जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों के नाम 15 अंतर्राष्ट्रीय पदक, 262 राष्ट्रीय पदक और 1352 राज्य पदक जीतने का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित