ग्रेटर नोएडा, सितंबर 30 -- उत्तर प्रदेश स्थित जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में सेंटर ऑफ एजुकेशन फॉर ऑल के माध्यम से पांच दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एड ऐडू के तहत आयोजित हुई, जो भारत और नेपाल में डिजिटाइज्ड, समावेशी और सुलभ प्रबंधन शिक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है।
कार्यशाला में स्पेन, ऑस्ट्रिया, लातविया, नेपाल और भारत से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और विचारों का आदान-प्रदान किया। विशेषज्ञों द्वारा संचालित इस श्रृंखला में शिक्षण और अधिगम प्रक्रियाओं में जेनरेटिव एआई का उपयोग कैसे करें पर विशेष सत्र का आयोजन कर विचार विमर्श किया गया जिसमें यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग की रणनीतियां और उदाहरण साझा किए गए।
पांच दिनों के कार्यशाला में कैपेसिटी बिल्डिंग सेशंस में कई विषय शामिल किए गए जैसे दिव्यांगता और समावेशन को समझना, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कन्वेंशन समावेशन के लिए संवैधानिक मूल्य और कर्तव्य,भारत और नेपाल में उच्च शिक्षण संस्थानों में दिव्यांगता और समावेशन,समावेशी शिक्षा के लिए आवश्यक कौशल और उपकरण यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग और डिजिटल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से श्रेष्ठ प्रथाओं का कार्यान्वयन और उनका प्रभाव।
कार्यशाला के प्रथम दिन विशेष रूप से स्पेन की श्रेष्ठ प्रथाओं से वैश्विक स्तर पर आजमाए गए समावेशन मॉडल को अपनाने अथवा जेनरेटिव एआई को शिक्षण के विभिन्न प्रक्रियाओं में प्रभावी ढंग से कैसे शामिल किया जा सकता है पर प्रोफेसरों ने छात्रों से जुटाए गए प्राथमिक आंकड़ों के आधार पर डायवर्सिटी इक्विटी इन्क्लूसिविटी और एक्सेसबिलिटी की स्थिति पर भी जानकारी साझा की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित