औरंगाबाद , दिसंबर 08 -- बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष एम.यू.अब्दाली ने सोमवार को कहा है कि 'जेन-जी पोस्ट ऑफिस' की सोच देश में डाक सेवाओं को बेहतर बनाने और युवा पीढ़ी को डाक सुविधाओं से जोड़ने की खास पहल है।

श्री अब्दाली ने आज यहां नगर भवन में आयोजित डाक महामेला सह सम्मान समारोह में कहा कि डाक विभाग अब नई पीढ़ी के युवाओं के हिसाब से सुविधाओं को विकसित कर रहा है,जिससे ज्यादा संख्या में युवा डाकघर से जुड़ सकें। इसी कड़ी में भारतीय डाक विभाग ने युवाओं की जरूरतों और उनकी डिजिटल जीवनशैली के अनुरूप डाक सेवाओं को आधुनिक रूप देने की दिशा में एक महवपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय प्राधौगिकी संस्थान (आईआईटी) बिहटा में बिहार का पहला 'जेन-जी पोस्ट ऑफिस' शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक नया पोस्ट ऑफिस नहीं, बल्कि डाक सेवाओं के भविष्य का मार्गदर्शक मॉडल है, जिसकी कल्पना युवा पीढ़ी की तकनीकी आदतों, तेज सेवा की अपेक्षाओं और आधुनिक डिजाइनिंग के अनुरूप की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित