पटना , जनवरी 02 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों को सदस्यता नहीं दी जानी चाहिये।

श्री कुशवाहा ने जदयू प्रदेश कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से, प्रदेशभर में चल रहे सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए नेताओं एवं पदाधिकारियों से फीडबैक लिया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते कहा कि पार्टी ने एक करोड से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता अनिवार्य है, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के साथ विकास की विचारधारा को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सके।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के जिम्मेदार नेताओं एवं पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतनी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी अथवा गठबंधन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता रही है, अथवा जो पार्टी के आदर्शों एवं विचारधारा के प्रति सम्मान नहीं रखते, ऐसे व्यक्तियों को सदस्यता नहीं दी जाए। किसी भी व्यक्ति को पार्टी की सदस्यता प्रदान करने से पूर्व उसके बारे में समुचित जानकारी अवश्य प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पार्टी को दिए गए संस्कारों, मूल्यों एवं सिद्धांतों को सदैव स्मरण में रखा जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित