बेंगलुरु , जनवरी 08 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने अपने पैकेज्ड पेयजल ब्रांड कैंपा श्योर के लिए दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
आरसीपीएल ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कैंपा ब्रांड की तरह ही अमिताभ बच्चन भी उत्कृष्टता और भरोसे के प्रतीक माने जाते हैं और देश-विदेश में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। यह साझेदारी उपभोक्ताओं के विश्वास को और मजबूत करेगी।
कंपनी ने साल 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था और 2023 में इसे दोबारा भारतीय बाजार में उतारा। इसके बाद कंपनी ने कैंपा एनर्जी ड्रिंक्स, रसिक बेवरेजेज, जूस और अब कैंपा श्योर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के जरिये अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित