नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन राजधानी दिल्ली के भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में गुरुवार को संपन्न हुआ।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस अवसर पर चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे। सम्मेलन में देश भर के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया।
ज्ञानेश कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये। एसआईआर प्रक्रिया पर आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रस्तुतीकरण के बाद, मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के प्रश्नों का भी समाधान किया गया।
श्री कुमार ने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं को वर्तमान मतदाताओं के साथ मिलान करने के लिए सीईओ को पूर्व में जारी निर्देशों पर हुई प्रगति का आकलन किया। उन्होंने असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे चुनावी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ भी व्यक्तिगत रूप से बातचीत की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित