हैदराबाद , अक्टूबर 08 -- केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि केंद्र सरकार तेलंगाना में कपास की सुचारु और पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने वादा किया कि किसानों से 'एक किलो तक' कपास खरीदा जायेगा।
श्री रेड्डी ने मंगलवार देर रात खरीद प्रक्रिया के बारे में कहा कि उन्होंने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और भारतीय कपास निगम (सीसीआई) के अध्यक्ष के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, "पिछले साल, तेलंगाना में 80 प्रतिशत कपास की खरीद सीसीआई के माध्यम से की गयी थी। इस साल भी यह प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के जारी रहेगी।"उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए, किसानों को अपनी उपज बाज़ार में लाने को लेकर एक नया मोबाइल ऐप भी बनाया गया है। इससे मंडी में भीड़भाड़ भी कम होगी और किसानों एवं कताई मिलों, दोनों को असुविधा से बचाया जा सकेगा। कपास किसान खुले बाज़ार में कम कीमतों पर समय से पहले कपास न बेचें और समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए 122 खरीद केंद्रों पर अधिकारियों या किसान समिति के सदस्यों से संपर्क करें।
उन्होंने कहा, "हमने बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नये दिशानिर्देश भी जारी किये हैं। भुगतान सीधे सीसीआई से किसानों के बैंक खातों में जमा किया जायेगा।" उन्होंने यह भी बताया कि निष्पक्ष खरीद के लिए नमी की मात्रा को सटीक रूप से मापने में सक्षम उन्नत मशीनें लगायी गयी हैं।
कोयला एवं खान मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वैश्विक स्तर पर कपास की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, केंद्र किसानों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है। उन्होंने उच्च घनत्व वाली कपास रोपण तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया, जिनसे अन्य जगहों पर किसानों की आय तीन गुना करने में सफलता मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित