पटियाला , दिसंबर 27 -- पंजाब पुलिस ने संगीत पर रायल्टी की धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिल में ब्रिटेन की कंपनी सेंट्रिक म्यूजिक और मुंबई की फर्म बिलीव डिजिटल के अधिकारियों को नोटिस भेज कर आगामी पांच जनवरी को तलब किया है।
इस मामले में शेख सामी मोहम्मद तथा शेख शफी मोहम्मद नाम के दो बंगलादेशी नागरिकों को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
पंजाब पुलिस 'इश्कम' बोल के गाने की रायल्टी के भुगतान में धोखाधड़ी की जांच कर रही है। इस गाने को फर्म नवरत्न म्यूजिक ने जारी किया है। इसे मिका सिंह और अली कुली मिर्जा ने गाया है। पटियाला पुलिस ने बिलीव डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अन्य और सेंट्रिक म्यूजिक के अधिकारियों को नोटिस भेजे हैं।
इन नोटिसों में कहा गया है जांच में यह पाया गया है कि तथ्यों का पता लगाने के लिए संबंधित व्यक्तियों से पूछ ताज की जरूरत है।
इस मामले में पटियाला पुलिस के सामने पहली शिकायत इस साल के शुरू में नवरत्न म्यूजिक ने दायर की थी। इसमें जालासाजी और कॉपीराइट के उल्लंघन और रायल्टी के गबन के आरोप में बंगलादेश के दोनों नागरिकों को नामजद किया गया है।
कानून के जानकारों का कहना है कि यह मामला विश्वस्तर पर कारोबार करने वाले संगीत उद्योग में कॉपीराइट की जटिलताओं को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित