लखनऊ , नवंबर 10 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही सरकार बेईमानी करने में जुट गई है। वास्तव में सरकार इमोशन पर चल रही है, जबकि जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है।
श्री यादव ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा " सरकार बताए पीडीए के कितने ईआरओ लगाए गए हैं। अभी 427 दिन बाकी हैं विधानसभा चुनाव में, और सरकार पहले से ही गड़बड़ी की तैयारी कर रही है। चुनाव आयोग पर भी कई गंभीर शिकायतें हैं, जबकि "2003 की वोटर लिस्ट सबसे साफ थी।"उन्होने कहा, "अयोध्या में जो रिपोर्ट दी गई है, वह पढ़ने लायक नहीं है। वहां एक डीआईओएस जिसकी जांच चल रही थी, उससे सरकार ने वोट डलवाने में मदद ली। यह सरकार हर स्तर पर बेईमानी कर रही है।" उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर चीज महंगी है और सरकार का किसी चीज पर नियंत्रण नहीं है।
अखिलेश ने व्यंग्य करते हुए कहा कि "कुछ लोग बच्चों को गोद में उठाकर दिखावा करते हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है।"उन्होंने जलजीवन मिशन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि "मिशन में पानी नहीं, बजट बह रहा है।" साथ ही आरोप लगाया कि अधिकारी मिलकर सरकारी जमीनों पर कब्जे करा रहे हैं और सरकार का सूचना तंत्र इतना कमजोर है कि "घुसपैठिए तक आ रहे हैं, लगता है कहीं चुनाव तो नहीं है।"उन्होने कहा " हमारा सपना है कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बने, इसके लिए 2029 तक इंतजार करना होगा।" उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में भी नाकाम रही है। सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं है, कैंसर का उपचार नहीं हो रहा। सरकार प्राइवेट अस्पतालों का उद्घाटन कर खुश हो रही है, मानो सरकारी अस्पताल बंद करने की दिशा में एक कदम और बढ़ा लिया हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित